Events and Activities Details
Event image

Extension Lecture organised jointly by Placement Cell and Unnat Bharat Abhiyan


Posted on 08/11/2023

आज दिनाँक 04/11/2023 को राजकीय महाविद्यालय दुबलधन में प्लेसमेंट सेल एवं उन्नत भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में “स्नातक के बाद क्या “ तथा “ सेवाओं के अधिकार” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस व्याख्यान में महाविद्यालय के 92 विद्यार्थियों एवं उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत गोद लिए गाँवों के बच्चों ने भाग लिया । आज के मुख्य वक्ता श्री रामचंद्र पुनिया का महाविद्यालय परिसर में पहुँचने पर प्राचार्य डॉ. सत्यव्रत एवं अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके हार्दिक स्वागत किया गया ।इस व्याख्यान के आरंभ में प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. राजेश कुमार सहायक आचार्य (इतिहास )ने इस व्याखायान के उद्देश्य एवम् कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा मुख्य वक्ता के बहुआयामी व्यक्तित्व से अवगत करवाया। प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि जीवन में लक्ष्य का होना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में धारण करके ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य वक्ता श्री रामचंद्र पुनिया जी ने स्नातक के बाद नौकरियों के अवसरों के बारे में विस्तार जानकारी प्रदान की । उन्होंने स्नातक के बाद किए जाने वाले डिग्री एवं डिप्लोमा के बारे में जानकारी प्रदान की, जिनको करने के बाद नौकरी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बी. एड. के विभिन्न प्रकार, स्टेनो , आयकर एवं जी. एस. टी. , प्रबंधन एवं कला में होने वाले विभिन्न कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके बाद विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया । अंत में प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. राजेश कुमार सहायक आचार्य (इतिहास )ने इस व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए मुख्य वक्ता, प्राचार्य महोदय एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया ।इस कार्यशाला के सफल आयोजन में डॉ सुमन, डॉ आशीष , डॉ सोमवीर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीयों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर स्टाफ के अन्य सदस्य डॉ कर्मवीर गुलिया ,डॉ मयंक , डॉ रेणु , डॉ सुमन देवी , डॉ सरला आदि उपस्थित रहे ।