News Details |
Extension Lecture organised by Placement Cell, Unnat Bharat Abhiyan and N.C.C. on Scope and Opportunities in Indian Armed Forced
Posted on 13/01/2024
आज दिनाँक 11/01/2024 को राजकीय महाविद्यालय दुबलधन में प्लेसमेंट सेल ,एन सी सी एवं उन्नत भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में “भारतीय सेनाओं में रोजगार के अवसर एवं चुनौतियाँ” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस व्याख्यान में महाविद्यालय के 85 विद्यार्थियों एवं उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत गोद लिए गाँवों के बच्चों ने भाग लिया । आज के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य श्री जगवीर सिंह अहलावत एवं मुख्य वक्ता विंग कमांडर रवि अहलावत का महाविद्यालय परिसर में पहुँचने पर प्राचार्य डॉ. सत्यव्रत एवं अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके हार्दिक स्वागत किया गया ।इस व्याख्यान के आरंभ में प्लेसमेंट सेल के प्रभारी राजेश कुमार सहायक आचार्य (इतिहास )ने इस व्याखायान के उद्देश्य एवम् कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी । इसके बाद डॉ सतेंद्र कुमार ने मुख्य वक्ता के बहुआयामी व्यक्तित्व से अवगत करवाया । इसके बाद प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि जीवन में लक्ष्य का होना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में धारण करके ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।मुख्य वक्ता विंग कमांडर रवि अहलावत ने भारतीय सेनाओं में रोजगार के अवसर एवं चुनौतियों विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की । उन्होंने तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना एवं जल सेना ) की भूमिका एवं उनमें रोजगार के विषय में बताया। उन्होंने सेनाओं में मिलनें वाले महत्वपूर्ण लाभों के बारें में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने अन्य नौकरियों से भारतीय सेना का तुलनात्मक विवरण भी बताकर विद्यार्थियों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया । इसके बाद विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया । अंत में प्लेसमेंट सेल के प्रभारी राजेश कुमार सहायक आचार्य (इतिहास )ने इस व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए मुख्य वक्ता, प्राचार्य महोदय एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया ।इस कार्यशाला के सफल आयोजन में डॉ सतेंद्र कुमार , डॉ सुमन, डॉ आशीष , तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीयों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर स्टाफ के अन्य सदस्य डॉ कर्मवीर गुलिया ,डॉ रणदीप, , डॉ रेणु , डॉ सुमन देवी आदि उपस्थित रहे ।
|