News Details |
Three Days Workshop Under Placement Cell & Unnat Bharat Abhiyan
Posted on 17/02/2024
राजकीय महाविद्यालय दुबलधन में प्लेसमेंट सैल एवं उन्नत भारत अभियान के सयुँक्ततत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का सम्पन्न हुई | इस कार्यशाला के पहले दिन प्लेसमेंट सैल के समन्वयक डॉ राजेश कुमार द्वारा इस कार्यशाला के कार्यक्रम एव उद्देश्यों के बारे में बताया । इसके बाद में प्राचार्य डॉ सत्यव्रत द्वारा विद्यार्थियों को आज के प्रतिस्पर्धा के युग के अनुरूप व्यक्तित्व विकास, संप्रेषण कला के विकास पर बल दिया|उन्होंने बताया कि आज के समय में नौकरियां की कोई कमी नहीं है, हमें आवश्यकता के अनुरूप अपने अंदर कौशलों का विकास करना होगा | इसके बाद ट्रेनर श्री दीपक धवन द्वारा विद्यार्थियों को संप्रेषण कला, व्यक्तितत्व विकास के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डाला गया |कार्यशाला के दूसरे दिन ट्रेनर श्री दीपक धवन द्वारा सॉफ़्ट स्किल्स की महत्वपूर्णता पर चर्चा की गई और छात्रों को विभिन्न सॉफ़्ट स्किल्स विकसित करने के लिए कक्षाएं आयोजित की गईं। साथ ही, टीम बिल्डिंग के क्षेत्र में एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने साथियों के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान निकालने में सहभागिता की। कार्यशाला के अंतिम दिन विद्यार्थियों को समूह परिचर्चा एवं साक्षात्कार कौशल के विकास के बारे में जानकारी दी गयी।इसके बाद समूह परिचर्चा एवं साक्षात्कार का आयोजन किया गया |इसमें 95 विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर भाग लिया |इसके बाद मे प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया| अंत में श्री राजेश कुमार, समन्वयक, प्लेसमेंट सैल द्वारा इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए ट्रेंनिग टीम एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया |इस कार्यक्रम के संचालन में डॉक्टर सतेंद्र, डॉक्टर सुमन, डॉक्टर सोमवीर, श्री आशीष कुमार एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा|
|